गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

दैनिक बुद्ध का सन्देश
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। बनीकोडर विकास खण्ड के ग्राम छंदवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में चाइल्ड लाइन 1098 उपकेंद्र टीम द्वारा बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस चौकी अहमदपुर के प्रभारी अवधेश चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर अमित कुमार, डॉ आलोक कुमार जेल पर्यवेक्षक, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक के प्रभारी आलोक कुमार, दीपक कुमार,चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी महिला आरक्षी शुभप्रात दर्शनी पांडे, स्टाफ नर्स सरिता, देवीदयाल नेत्र परीक्षण अधिकारी, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर उधौली के योगा प्रशिक्षक एसके अवस्थी स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, चाइल्ड टीम लीडर अवधेश कुमार ने बच्चों एवं महिलाओं को सुरक्षित रहने की जानकारी दी।

चौकी प्रभारी अवधेश चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला परिवार होता है और प्रथम शिक्षिका बच्चों की माता होती है इसलिए बच्चों को जो शिक्षा परिवार और माता से मिलती है बच्चे उसी रास्ते पर चलते जाते हैं इसलिए बच्चों की न्यू मजबूत करने की जिम्मेदारी माता- पिता के साथ परिवार की होती है बच्चे को जैसे माहौल संस्कार में डालोगे बच्चे वैसे ही बन जाएंगे बच्चों को बनाने में मां का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल रहता है मां सब जानती है कि बच्चा गलत कर रहा है या सही स्कूल के शिक्षक एक सड़क की तरह हैं बच्चों को एक नई दिशा दिखा कर उन्हें लक्ष्य तक भेजने का कार्य करते हैं इसलिए शिक्षक भी बहुत मेहनत व ईमानदारी के साथ बच्चों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करते हैं। सीएचसी के डॉक्टर अमित कुमार ने कहा कि बच्चों को साफ सफाई के साथ रहना चाहिए जिससे 60 प्रतिशत बीमारी अपने आप खत्म हो जाती हैं हर व्यक्ति को मानसिक शारीरिक सामाजिक रुप से स्वस्थ रहना चाहिए। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी जैदपुर शुभप्रात दर्शनी पांडे ने महिलाओं और बच्चों को साइबर क्राइम व टोल फ्री नंबर पुलिस सहायता 112 ,साइबर सेल 1930,चाइल्ड लाइन 1098 ,महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में जानकारी दी। योग प्रशिक्षक एस.के.अवस्थी ने सभी को योग के महत्व को बताते हुए योगासन भी कराया और लोगों को आयुर्वेदिक औषधियां भी प्रदान की चाइल्डलाइन निदेशक रत्नेश कुमार ने अभिभावक शिक्षक और बच्चों को आपस में समन्वय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके टीम लीडर अवधेश कुमार ने बच्चों को लैंगिक अपराध व धूम्रपान के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के बारे में भी बताया इस अवसर पर चाइल्डलाइन के सदस्य अखिलेश कुमार ,राम कैलाश, अंचल कुमार, प्रदीप कुमार, अंजली जायसवाल, बंदना विद्यालय के अध्यापक उमेश कुमार, वंदना वर्मा, पूनम सिंह, शारदा, अनीता व तमाम अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!