सिद्धार्थनगर : खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने सब्जी की खेती का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिवारीडीह में अब सब्जियां उगाई जा रही हैं। सरकारी योजनान्तर्गत स्कूल के खाली पड़ी जमीन पर किचेन गार्डेन के रूप में विकसित किया गया है। योजना का उद्देश्य स्कूलों के बच्चों को मिड डे मील में नियमित रूप से मौसमी सब्जिया मिल सके। शुक्रवार को बीईओ महेंद्र कुमार के निरीक्षण में सभी स्टाफ समेत 126 के सापेक्ष 105 छात्र उपस्थित रहे।
इस दौरान कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि जिस जमीन पर किचेन गार्डेन विकसित हो, उससे बच्चों के प्रार्थना और खेलकूद की गतिविधियां प्रभावित न हों। किचन गार्डन में मौसमी हरी सब्जियों के साथ-साथ सहजन, केला, अमरूद, पपीता, जामुन आदि फलदार पौधे भी लगाये जायें। विद्यालय प्रबंध समिति किचन गार्डेन की देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिशंकर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत हथिवड़ताल के टोला तिवारीडीह में विद्यालय कैंपस में लगभग दो एकड़ खाली जमीन है। जिसमें किचेन गार्डेन बनाया हुआ है। ग्राम पंचायत द्वारा पूरे कैंपस का बाउंड्री वॉल बन जाने से सब्जियां सुरक्षित बच जाती हैं और बच्चों के खाने में इन सब्जियों का प्रयोग होता है।