सिद्धार्थनगर : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर चयनित शिक्षक डायट में सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राममूरत ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया
उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की भूमिका कुम्हार की तरह है वह देश के लिए अच्छे नागरिकों को तैयार करने के साथ ही देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी देता है इसीलिए शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता का दर्जा भी दिया जाता है। उसके बाद कार्यक्रम में एससीईआरटी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर चयनित शिक्षक मोहम्मद अब्दुर्रहमान सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रीवां नानकर वि0क्षेत्र जोगिया को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संस्थान की प्रवक्ता मंजुला यादव, मोहम्मद यूनुस, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार धवन, डॉ प्रतिभा सिंह, फुरकान अहमद तथा पंकज कुमार व संस्थान सभी कर्मचारीगण, जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरत शिक्षकगण उपस्थित रहे।