गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशप्रतापगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रतापगढ़ : सेना की तैयारी करने वाले युवकों को किया गया सम्मानित

दैनिक बुद्ध का संदेश
प्रतापगढ़। आर्मी इन्फैंट्री डे के अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा भारतीय सेना की तैयारी में जुटे युवकों का मनोबल बढ़ाने के लिए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन मानधाता ब्लाक मुख्यालय के बगल मैदान में किया। जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग लिया। रिटायर्ड हवलदार चन्दन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना दुनिया से सर्वश्रेष्ठ सेना है।जो रात दिन सीमाओं पर मुस्तैद रहकर देश की सुरक्षा में संलग्न है।

उन्होंने टॉप 11 युवाओं को आर्मी कैप तथा सभी को पांच सौ रुपए नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने यह भी कहा कि टॉप फाइव निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में संदीप पाल, रोहित यादव, मो. कासिम, सुभाष साहू, रुमान खान, सचिन दुवे, सुजीत पटेल, मोहित पाल, जसबीर यादव, महाजन यादव, मो. इबरार रहे। इस मौके पर पूर्व सैनिक अशोक कुमार भट्ट, शिवकरन मौर्य, पप्पू शुक्ला, हेमराज यादव, मनोज सिंह, बृजेश कुमार पटेल, एके शर्मा, संदीप कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, शिव नंदन सिंह सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!