गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

पंचायत भवन हो रहा दुर्दशा का शिकार , जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से दिख रहे लापरवाह

पंचायत भवन में टूटी मिली बाउंड्री वॉल, साफ सफाई की दिखी विशेष कमी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
विशेश्वरगंज/बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक अंतर्गत प्रत्येक गांव में पंचायत भवन बनवाया लेकिन जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही की वजह से अब पंचायत भवन निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं क्योंकि अनेक पंचायत भवन में ना तो प्रधान बैठते हैं ना ही सचिव बैठते हैं और ना ही पंचायत सहायक बैठते हैं और आए दिन पंचायत भवन में ताला लगा हुआ मिलता है जब ऐसे लोग लापरवाह हो जाएंगे तो फिर गांव का विकास कैसे होगा। लोग आय जात निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दूर स्थित लोकवाणी केंद्र पर जाते हैं लेकिन सरकार के द्वारा पंचायत भवन में सब प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा दी गई फिर भी ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही के कारण सरकार की यह योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है जिससे गांव के लोग पंचायत भवन से किसी भी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्हें तहसील के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसी के अंतर्गत विकासखंड विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम नेजाभार में पंचायत भवन पर ताला लगा हुआ मिला जब संवाददाता ने हकीकत जानने के लिए ग्राम नेजाभार में बने पंचायत भवन का दौरा किया तो पंचायत भवन में गेट पर केवल एक ही तरफ का गेट लगा हुआ था और दूसरी तरफ का गेट नहीं लगा हुआ मिला तथा पंचायत भवन के अंदर जल निगम का नल लगा हुआ मिला लेकिन उसके आसपास किसी भी प्रकार का कोई चबूतरा नहीं बनाया गया। पंचायत भवन की बाउंड्री भी पश्चिम तरफ टूटी पाई गई ,पंचायत भवन के अंदर बने कमरों में ताला लगा हुआ पाया गया तथा साफ सफाई की कोई भी व्यवस्था मुकम्मल नहीं मिली। ऐसे में अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!