जर्जर सम्पर्क मार्ग से राहगीरों को मिलेगी जल्द ही निजात
प्रशासन ने समी की शिकायत को लिया संज्ञान

कैसरगंज/बहराइच। जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पारले मील चौराहे से लेकर ग्यारह सौ रेती तक सड़क की दुर्दशा के क्रम में कई बार प्रिंट मीडिया व डिजिटल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उजागर होता रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उपरोक्त रास्ते की दुर्दशा बहुत ही जर्जर अवस्था में है जिसे लेकर आये दिन कोइ न कोइ सड़क हादसे का खतरा बना होता है। उपरोक्त समस्या के सम्बन्ध में समी अहमद की शिकायत को निस्तारित करते हुए आख्या रिपोर्ट में कहा कि जल्द ही समस्या से निजात मिलेगी। मालूम हो कि स्थानीय समाज सेवी समी अहमद उर्फ कबीर निवासी कोठवल द्वारा दिनांक 06/08/2025 को समस्या के सम्बन्ध में मुख्य्मंत्री पोर्टल (प्ळत्ै) के माध्यम से शिकायत संख्या, 40018025056582 द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसको निर्माण खंड लोकनिर्माण विभाग बहराइच द्वारा पत्रकार समी अहमद कबीर के मोबाइल फ़ोन – 7570068340 पर उच्च अधिकारी द्वारा सम्पर्क किया गया व आश्वासन दिया गया कि आपकी शिकायत को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है और 2025 अंत तक उक्त समस्या से निजात देने की पुष्टि की है। उपरोक्त आख्या पर शिकायतकर्ता समी अहमद पुत्र जमील अहमद ने अपनी सहमति जताई है।खंड लोकनिर्माण विभाग द्वारा जारी आख्या पर शिकायतकर्ता समी अहमद उर्फ कबीर ने कहा कि पारले मील से लगाकर ग्यारह सो रेती तक मार्ग पूरी तरह से चलने की दशा में नहीं है, मेरी शिकायत को प्रसासन ने संज्ञान में लिया है और अगर प्रसासन द्वारा कार्य को पूरा किया जाता है तो वास्तव में जनमानस के लिये राहत भरा तोहफा होगा।