उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : आमने सामने बाईकों की टक्कर में दो की मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। पथरा बाजार क्षेत्र के बांसी डुमरियागंज मार्ग के पचपेड़िया के पास दो बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार अपरान्ह लगभग दो बजे की है।
जानकारी के अनुसार बांसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फुलवापुर निवासी प्रेमनाथ (३२) बाइक द्वारा घर से बांसी जा रहा था कि जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के पचपेड़िया गांव के पूर्व पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा (बांसी) की तरफ से पथरा बाजार थाना क्षेत्र के कोड़राव निवासी जाहिद अली ३४ की बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आनन फानन में सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं कोतवाली बांसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में लगी हुई है।