गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

ग्रामीणों ने पयागपुर इकौना रोड पर विलरवा मोड़ के समीप सड़क पर दिया धरना प्रदर्शन

मलावा चौकी प्रभारी किए गए लाइन हाजिर

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। बहराइच जिले में थाना पयागपुर अंतर्गत मलावा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज के खिलाफ वसूली और मारपीट का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था। मिली जानकारी अनुसार इनका पहले इस चौकी से किसी और जगह ट्रांसफर हो गया था फिर यह इस चौकी पर ट्रांसफर होकर आए थे। इसी के तहत ग्रामीणों ने वसूली और मारपीट को लेकर पयागपुर इकौना रोड पर भारी संख्या में सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया जिससे आने-जाने वाले वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया जब इसकी जानकारी थाना प्रभारी पयागपुर और विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी को हुई तो यह आनन फानन में मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पुलिस प्रशासन से इस बारे में वार्ता भी किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को सड़क पर से हटाकर वाहनों के कारण लगे हुए जाम को हटवाया।
जब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बहराइच को विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत ही मलावा चौकी प्रभारी अमरनाथ मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी पयागपुर को सौंप दिया। वसूली और मारपीट को लेकर लोगों में जन आक्रोश फैला हुआ था। इस त्वरित कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!