उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : सावन मेला को लेकर तैयारी शुरू
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। सनातन हिंदू धर्म में सावन माह को सबसे पुनीत माना जाता है। भगवान भोलेनाथ की पूजा और आराधना के लिए जगह जगह कावड़ यात्रा निकलती है। क्षेत्र के झारखंडी महादेव मंदिर महदेवा राय में सावन मेला को लेकर इन दिनों तैयारी चल रही है। मंदिर परिसर की साफ सफाई की जा रही है। झारखंडी महादेव मंदिर में पूरे सावन भक्ति और आस्था का सैलाब बना रहता है। 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह के लिए भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर समिति जुट गई है। समिति के सदस्य विवेक राय ने बताया कि सावन में खासकर सोमवार को श्रद्धालु कांवड़ लेकर अभिषेक करने आते है। रुद्राभिषेक का कार्यक्रम अनवरत चलता रहता है। भक्तों को असुविधा न हो इसके लिए समिति के सदस्य सक्रिय है।