ब्रिजमनगंज : नवोदय विद्यालय में चयनित होकर बढ़ाया विद्यालय औरमाता-पिता का मान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
ब्रिजमनगंज,फुलमनहा,महराजगंज। फुलमनहा बाजार में स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र संजीत कुमार व संकर ने नवी के लिए नवोदय परीक्षा में 6 सीटों में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिससे विद्यालय के समस्त शिक्षक और सिखाएं और पूरा विद्यालय परिवार प्रसन्न नजर आया और सभी लोगों ने बच्चे को बहुत सारी शुभकामनाएं।
जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार चौरसिया ने दी उन्होंने कहा कि बच्चा बहुत होनहार है पढ़ने में बहुत मेहनती है और जिसके बल पर उसने इस मुकाम को हासिल किया है उन्होंने कहा शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे पूरे संसार को बदला जा सकता है इसकी एक मिसाल इस बच्चे ने पेश किया है और मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा समस्त विद्यालय परिवार उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। और इस अवसर पर विद्यालय में ओम प्रकाश साहनी संतोष साहनी, कृष्ण भान चौरसिया, इमरान खान, राम भवन चौहान, शहजाद, सरिता ,शबनम, ज्योति, अस्मिता, सोनी, गुड़िया, कविता, मनीषा, अनीता, वरुण ने बच्चे को बहुत सारी शुभकामनाएं दिया।