गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का सातवां चक्र का समापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। ब्लाक संसाधन केंद्र मिठवल में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का सातवां चक्र का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकुमार सिंह ने शिक्षकों को सप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य करने की बात कही गई और अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय एवं आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने की अपील की, सभी अपने-अपने दायित्वों व कर्तव्यों को समझें, समय से विद्यालय पहुंचे ।

और पूर्ण मनोयोग से गतिविधियों के साथ शिक्षण कार्य करें, प्रशिक्षक के रूप में ए आर पी सौरभ प्रकाश सिंह, विक्रमादित्य, आदेश कुमार त्यागी, अशोक कुमार द्वारा भाषा एवं गणित शिक्षण के एक से बाइसवें सप्ताह तक की शिक्षण कार्य योजना, समेकन एवं आकलन ,रेडियल एवं पुनरावृति का विस्तृत रूप से चर्चा की गई, बच्चे एवं शिक्षकों के बीच आत्मीय संबंध, पीटीएम बैठक, डायट मेंटर, एसआरजी आरपी की भूमिका से परिचय कराया गया, वार्षिक शिक्षण योजना, सप्ताहिक शिक्षण योजना, अभ्यास कार्य पत्रक, अभ्यास गतिविधियां, कार्यपुस्तिका ट्रैकर आदि पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में दीप चन्द अग्रहरि, वृहस्पति मणि त्रिपाठी, किरन, सुनीता गुप्ता, गायत्री देवी, विजय राय, सुग्रीव वर्मा, शिशिर त्रिपाठी, कुमारी लक्ष्मी, अनुपमा पाण्डेय, अंजली पवार आदि सहित प्रशिक्षण प्रभारी शैलेश श्रीवास्तव, रणवीर सिंह, सत्यव्रत मिश्रा, सत्य प्रकाश, अब्दुल्ला आदि बीआरसी स्टॉफ भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button