गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

भनवापुर : मन्नीजोत चौराहे पर लगा हाईमास्ट बन सकता है बड़े हादसे का कारण

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मन्नीजोत चौराहे पर लगा हाईमास्ट जर्जर हालत में खड़ा है। ऐसी स्थिति में राहगीरों व स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2007 मे तत्कालीन राज्यसभा सदस्य बृजभूषण तिवारी ने अपने निधि से लगवाया था। यह हाईमास्ट 3 से 4 वर्ष तक बेहतर तरीके से चौराहा वासियों के लिए उजाला देता रहा। लेकिन जब वह खराब हुआ तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ठीक भी किया, पर हाईमास्ट में कुछ ज्यादा गड़बड़ी होने की वजह से बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारियों ने कहा कि जिस विभाग ने लगवाया है हाईमास्ट वें ही इसको रिपेयर करा कर चालू करा सकते हैं।

ऐसी स्थिति में हाईमास्ट कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। और हाईमास्ट का पोल जर्जर हो गया। अब ऐसी स्थिति में राहगीरों व स्थानीय लोगों को इसके करीब से जाने में भय उत्पन्न हो रहा है। स्थानीय लोगों ने सम्बोधित जिम्मेदारों से मांग की है कि इस पोल को जल्द से जल्द बदलाव कर नया पोल लगवाया जाए जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो। जुबेर मलिक,अष्टभुजा मिश्रा, हिम्मतलाल,जयकृष्ण ओझा,अनिल मिश्रा,मनोज मिश्रा,तिलकराम अग्रहरि, रोहित,सुनील मिश्रा आदि लोगों ने मांग की है कि जर्जर पोल को जल्द ही बदलवाया जाए। इस सम्बन्ध में जेई तरहर राम आशीष नें कहा कि हमारे पास इस कार्य का बजट नहीं है, यदि ग्राम पंचायत चाहे तो अपने बजट से सही करवा सकता है।

Related Articles

Back to top button