गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई आयोजित

जनपद में दिनांक 09 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक चलाया जाएगा टीवी मुक्त अभियान

दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति (शासी निकाय) के कार्यक्रमों/ संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जिला क्षय रोग समिति, संचारी रोग, जिला एड्स एवं फाइलेरिया उन्मूलन समिति के कार्यों/योजनाओं एवं संचालित अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में डब्ल्यू0एच0ओ0 एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कार्यों का लक्ष्य एवं गुणवत्ता के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान जनपद स्तर के औषधि स्टोर से दवाइयों का चिकित्सालयों पर वितरित करने की प्रक्रिया के संबंध में आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि औषधियों का चिकित्सालयों पर माहवार वितरण से संबंधित स्पष्ट रिपोर्ट मीटिंग में रखी जाए। उन्होंने कहा कि इसके विश्लेषण से यह स्पष्ट होगा कि किस प्रकृति की दवाइयों का ज्यादा मांग/इस्तेमाल हो रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद में लक्ष्य/लाभार्थियों के सापेक्ष भारत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को अलग से समीक्षा कर गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कुछ योजनाओं के सापेक्ष मद में धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद उसका उचित उपयोग करने में शिथिलता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकतानुसार धनराशि का इस्तेमाल कर लाभार्थियों/अन्य योजनाओं को आच्छादित किया जाए समीक्षा के दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद को टीवी मुक्त बनाने की दिशा में दिनांक 09 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक अभियान चलाकर टीवी के मरीजों की खोज करते हुए उनका इलाज कर जनपद को टीवी मुक्त बनाने की दिशा में अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य योजनाओं/कार्यक्रमों के संचालन एवं आउटपुट की सतर्क मॉनीटरिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्याे का फीडबैक भी जनसामान्य से लिया जाता रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पूरे स्वास्थ्य विभाग को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, डब्ल्यू0एच0ओ0 एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित चिकित्सालयों के एम0ओ0आई0सी0 व अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button