गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

एसडीएम को किसान नेताओं ने सडक निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद हसनैन खान संगठन के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद (आईएएस) से मुलाकात कर जनहित की समस्याओं को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौपा। यूनियन के महासचिव हसनैन खान ने बताया कि जरवल कस्बा से रुदाईन होते हुए आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड को जोड़ती है ; इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस सड़क को दोनों तरफ से चौडी करण एवं मरम्मत कार्य कराने की मांग की है। विकास खण्ड जरवल क्षेत्र के ग्राम बिरहिमपुर बेल्होरा तेलिया से सोनबरसा बकाई चौराहा तक पक्की सड़क निर्माण कराया जाए ; जिससे हजारों ग्रामीणों को कठिनाइयां का सामना न करना पड़े। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शिव भूषण सिंह, मंडल महासचिव अल्ताफ, मोहम्मद अशफाक, शिव कुमार, रफी अहमद सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!