रामपुर : जल जीवन मिशन का अधूरा पड़ा कार्य ग्रामीणों का बना सर दर्द
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक ।जल जीवन मिशन के तहत खुली पड़ी नालियां ग्रामीणों का बनी सर दर्द । घर-घर पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के मकसद से 15 अगस्त 2019 को शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना अधर में अटकी है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए मार्च 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था ।लेकिन सन 2025 आ गई लेकिन कार्य अधर में अटका हुआ है । रामपुर मिलक क्षेत्र के चैनपुर ग्राम पंचायत में सड़क तोड़कर अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालकर छोड़ दिया गया । जिनकी नालियां सीमेंटेड नहीं की गई है ।स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों को रास्तों में खुली पड़ी नालियों से निकलने में डर लगता है कहीं पैर फिसल कर चोटिल ना हो जाए । जल जीवन मिशन का लगभग तीन वर्ष से कार्य चल रहा है । दैनिक बुद्ध का संदेश की टीम गांव पहुंची तो वहां पूरे गांव में पाइप लाइन खुदाई करके डाल दी गई है लेकिन पानी नहीं पहुंच पा रहा है । जल जीवन मिशन से जुड़ी कंपनियों के कुछ कर्मचारी ने पूरे गांव के सौंदर्य करण को खस्ता हाल में तब्दील कर दिया है ना ही ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत पानी की सुविधा मिल रही है और ना ही खुली पड़ी नालियां सीमेंटेड की गई है ।टंकी का पूरा कार्य अधर में अटका हुआ है । टंकी की चार दिवारी जर्जर पड़ी है जो किसी भी वक्त गिर सकती है । जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना है । टंकी के अधूरे कार्य के संबंध में ग्राम प्रधान द्वारा जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों से शिकायत की गई लेकिन फिर भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ । इंदर मोहन ,नावेद खान ,बलवीर सिंह , बहिर ,घनश्याम ,आदि ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे जनपद रामपुर में लगभग कई ग्राम पंचायत ऐसी भी हैं । जिनमें पाइप लाइन डालकर छोड़ दी गई हैं और पानी की पूर्ति का कोई पता नहीं है ।