गोरखपुर : अंशु कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं को सेवानिवृत्ति सैनिक ने की जागरूक
कंप्यूटर शिक्षा के प्रति बच्चों के साथ अभिभावक भी रहे जागरूक- सेवानिवृत्ति सैनिक
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला तहसील चौराहा समीप स्थित अंशु कंप्यूटर इंस्टिट्यूट सभागार में कंप्यूटर साक्षरता चलो अभियान के तहत शुक्रवार को अभिभावक व छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गई। गोष्ठी में सेवानिवृत्ति सैनिक आ एस शर्मा ने कहा कि बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक करना अभिभावकों को कर्तव्य है। अभिभावक अपने बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति प्रेरित करें, जिससे आधुनिक जानकारी के साथ बच्चे साक्षर बन सके। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार एचडी शर्मा ने कहा कि बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरुक करना चाहिए। अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चे कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके।
वही इंस्टिट्यूट के प्रबंधक सुनील सर ने कहा पूरी दुनिया कंप्यूटर के साथ डिजिटल हो रहा जब तक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रह जाएंगे इस मौके पर अन्यया शुक्ला, कु प्रीति, सपना पासवान, जूही, मंजू, राधिका, आकाश सोनकर, अंकित शुभम कुमार, अमित चौहान, गौतम यादव, संदेश मौर्य, विकास प्रजापति, अनु यादव नीलांची, कु सुधा मोनू, कु पूनम मौर्या, शिवांगी मौर्य, अंकित पांडे, अजय, रवि किशन पासवान सहित छात्र-छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।