इटवा: त्रिलोकपुर पुलिस ने किया त्वरित निस्तारण
दैनिक बुद्ध का संदेश
कर्सर………..विगत तीन वर्षाे का लिया हुआ एक लाख रूपया आवेदिका को वापस किया
इटवा/सिद्धार्थनगर। तहसील के अन्तर्गत डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाने पर आने वाले फरियादियों के त्वरित न्याय व शिकायती प्रार्थना पत्र के त्वरित निस्तारण के संबंध में दिए गए।
निर्देश के क्रम में व सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में व रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के ग्राम देवीपुर निवासी निर्मला मौर्या पत्नी स्वर्गीय रामशरण जो उधार पैसा ना देने के संबंध मे विपक्षी कैलाश पुत्र रामचरण निवासी गदाखौवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिए थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बिस्कोहर द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में उधार रुपया 100000 विपक्षी से वादिनी को दिलवाया गया दोनों पक्ष अब सहमत हैं।