गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

नौतनवां: मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर लोगो को किया जागरूक

दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवां। मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस अभियान का शुभारंभ दिनांक 28-07-2022 को मुडिला गांव में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, उत्तर प्रदेश पुलिस, एस एस बी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गई।

इस वर्ष मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस का थीम है प्राधौगिकी का उपयोग एवं दुरुपयोग न करे इसके उपरांत, पुलिस इंस्पेक्टर मनिराम मौर्य द्वारा बताया गया की मानव तसकरी दुनिया का सबसे बड़ा तीसरा संगठन अपराध है इससे बचने के लिए हम सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं को एक होकर मानव तसकरी रोकना होगा और बाल श्रम और बिवाह अंकुश लगाना होगा एवं ंीजन ेेइ के बी जडेजा द्वारा बताया गया की यौन शोषण, अंग निकालना भी मानव तसकरी के श्रेणी में आता है, और एन्टी रोमियो पुलिस थाना नौतनवां के उप निरीक्षक पूनम यादव द्वारा बताया गया की मानव तस्करी प्रकृति आपदा से भी बडा है जिससे दलाल मजबूरी का फायदा उठाकर महिला एवं लड़के लड़कियों का अंग ब्यपार करते हैं और यौन उत्पीड़न के लिए खाड़ियो में बेच देते हैं। पुर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के इण्टर वेशन आफीसर श्रवन द्वारा बताया गया की नौकरी का लालच, शादी का लालच बहलाकर फूसलाकर दलाल खाड़ियो में बेच देते हैं और भिक्षा बृति, बधूआ मजदूरी भी कराते हैं,एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापिका मीना द्वारा बताया गया की चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो और सरकारी टोल फ्री नंबर जैसे चाइल्ड लाइन 1098, एस एस बी 1903, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, रेलवे आर पी एफ 139, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 जैसे नम्बर का प्रयोग करें अगर कोई व्यक्ति आबैध तरिका से कार्य करता है तो इस टोल नम्बर का प्रयोग करें, ग्राम प्रधान रामबेलास निषाद द्वारा बताया गया की बल पूर्वक किराये की कोख, भिख मांगना, घरेलू दास्तां, सब मानव तसकरी के श्रेणी में आता है इसको रोकने के लिए जागरुकता की जरूरत है एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के प्रोग्राम क्वाडीनेटर अंकित द्वारा बताया गया की बाल मजदूरी, बच्चों की खरीद फरोक्त, बाल विवाह रोकने के लिए हम सभी का कर्तव्य बनता है की मानव तसकरी रोकने में कमी लाये। उपस्थित महिला आरक्षित अनुराधा चौहान, महिला आरक्षित पूनम यादव, 66बी एन एस एस बी निरक्षक विजय कुमार, एस एस बी निरक्षक प्रशंसा यादव, एस एस बी निरक्षक कृति, एस बी निरक्षक सूर्यमनी सहायक अध्यापक रितेश सिंह, ओ बी एन नेपाल सुनिता गौतम, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के सामाजिक। कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सुनील कुमार पुष्पा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button