अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अंबेडकरनगर : महरुआ 16 वर्षीय लड़की गुम हो जाने से पिता ने गुमशुदगी की थाने पर दी तहरीर
दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। बताते चलें कि 27 जुलाई सुबह 7ः00 महरुआ थाना क्षेत्र के खड़ाहरा गांव से एक 16 वर्ष की लड़की गायब हो गई। बताते चलें की महरुआ थाना क्षेत्र के देवेंद्र कुमार पांडे निवासी खड़ाहरा थाना महरुआ ने महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह को तहरीर देते हुए यह बताया गया कि कि हमारी पुत्री उम्र लगभग 16 से 17 वर्ष है जो 27 तारीख को सुबह लगभग 7ः30 बजे बिना बताए कहीं चली गई है जिससे परिवार के लोगों में भय व्याप्त है कि कहीं कोई उसके साथ अनहोनी न घट जाए जबकि उसके पास ना पैसा है ना मोबाइल है इसकी लिखित सूचना महरुआ थाने पर पारदी है थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है।