नौतनवां : पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली/नौतनवां। भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और एसएसबी द्वारा किए गए छापेमारी में दो युवकों को पकड़कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवा, इंजेक्शन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार को भारत नेपाल के सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान दो युवक भारत से नेपाल जाते दिखाई दिए, टीम ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे,जिस पर टीम ने दोनों आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों नें अपना नाम सोनू निवासी कस्बा सोनौली व हरदीप सिंह निवासी भैरहवा नेपाल बताया।
पकड़े गए आरोपितों के पास से 655 पीस नशीली इंजेक्शन, 51 पीस कफ सिरप व 2074 पीस स्पास्मो व नाइट्रोवेट टैबलेट बरामद हुआ। प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव ने बताया कि नशीली इंजेक्शन व नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए सोनू निवासी सोनौली व हरदीप सिंह निवासी भैरहवाँ नेपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया।