गोण्डा : आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों ने किया कार्यशाला का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर,गोण्डा। स्कीम वर्कर समन्वय समिति सीटू इकाई बभनजोत के बैनर तले सभी संगठनों के पदाधिकारी की विकासखंड बभन जोत के परिसर मे तारा देवी अलका श्रीवास्तव तथा जरीना के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमा परवीन द्वारा किया गया कार्यशाला में सभी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन तथा एमपीआर के नाम पर घूसखोरी पर रोक लगाने की मांग की आंगनबाड़ी केन्द्रों की साज सज्जा की आपूर्ति कराई जाने की मांग की वही आशा कर्मचारी यूनियन की मांग उठाई वहीं आशा कर्मचारी यूनियन की जिला उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने आशा आशा संगिनी को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को आशा संगिनी के खाते में भुगतान की मांग उठाई गयी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक स्वर में आवाज उठाया की समूह से जुड़ी महिला मेट को काम नहीं मिलता है।
राशन बांट रही महिला को पैसा नहीं मिल रहा है समूह सखी को भुगतान नहीं हो रहा है कार्यशाला को संबोधित करते हुए देवीपाटन मंडल संयोजक दिलीप शुक्ला ने कहा कि स्कीम वर्कर से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका मिनी आंगनवाड़ी आशा,आशा संगिनी मनरेगा मेट समूह सखी स्वास्थ्य सखी शौचालय पर काम करने वाली केयरटेकर को न्यूनतम वेतन 26000 रुपए सभी को दिलाने की मांग को लेकर सेंटर आफ यूनियन से जुड़े सभी जन संगठन सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे जिसकी तैयारी अलग-अलग जन संगठन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को लेकर डीपीओ गोंडा से आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी मुलाकात करेंगे इस अवसर पर जरीना खातून, सुनीता मौर्य, मुन्नी देवी, मालती शुक्ला, अमृता देवी, जीवजारी नीलम आर्य, तारा देवी, सुमन सिंह, सुभावती निर्मला देवी, मीना देवी, केतकी देवी, बीना देवी, सरोज देवी, सुधा श्रीवास्तव, नाजिया खातून, सुमन देवी, ज्योत्सना श्रीवास्तव, शैलेश वाला संजनी देवी, बीमा सीदेवी लक्ष्मी देवी, लीलावती विद्यावती अलका श्रीवास्तव, शांति वर्मा, मंजू देवी, लक्ष्मी यादव, तमाम कार्यकत्री उपस्थिति रही आशा वर्कर भी उपस्थित रही समूह की सदस्य रसोईया भी उपस्थित रहीं।