रामपुर : पिता ने शक के चलते अपनी ही नाबालिक बेटी पर चलाई थी गोली अज्ञात में कराया था मुकदमा दर्ज
पुलिस ने घटना का किया खुलासा आरोपी पिता ने जुर्म किया कबूल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बिलासपुर/रामपुर। पिता ने ही अपनी नाबालिक बेटी पर जान से मारने की नीयत से चलाई गोली। मामला बिलासपुर का है जहां एक पिता ने किसी शक के कारण अपनी ही नाबालिक बेटी पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गई। नाबालिक लड़की किसी प्रकार बच निकली तो पिता ने अपने आप को फसता देख थाना कोतवाली बिलासपुर में ही अज्ञात में झूठा मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
नाबालिक लड़की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिसका इलाज चल रहा था इसी संबंध में बिलासपुर क्षेत्राधिकारी द्वारा एक टीम गठित की गई जिसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि थाना बिलासपुर में एक टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा घटना से संबंधित सबूतों को ढूंढा जा रहा था आसपास के सीसीटीवी कैमरे और कॉल रिकॉर्डिंग चेक किए गए फिर भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई तो बड़ी मशक्कत के बाद पूरी घटना का खुलासा किया गया। आरोपी पिता ने कबूल किया है। की मैंने ही अपनी नाबालिक बेटी पर गोली चलाई थी जो कि वह किसी प्रकार बच गई। वही पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है नाबालिक लड़की का अस्पताल में उपचार चल रहा है।