उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : समुदायिक स्वास्थ केन्द्र लोटन में आयुष्मान भवः अभियान का हुआ शुभारम्भ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
लोटन,सिद्धार्थनगर। समुदायिक स्वास्थ केन्द्र लोटन अधीक्षक संतोष गुप्ता के नेतृत्व में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष दृग नारायण सिंह रहे।
मंडल अध्यक्ष के द्वारा फीता काटकर इसका शुभारम्भ किया गया। दृग नारायण सिंह ने कहा कि आयुष्मान भव एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है. यह पहल आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है। इसके बाद ऑनलाइन राष्ट्रपति का संबोधन सुना गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राम प्रवेश, बाल विकास परियोजना अधिकारी, व समस्त समुदायिक स्वास्थ केंद्र लोटन के कर्मचारी उपस्थित रहे।