सिद्धार्थनगर : ठण्ड ने दिया दस्तकदो दिन के मूसलाधार बारिश ने किया लोगो को पेरशान
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। गुरुवार को देर रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को जम कर बरसा जिससे पूरा माहौल ही ठण्डा हो गया। इस बारिश से जहां आम जनमानस को उमस भरी गर्मी से निजात मिला है, वही धान की फसलों को मानो संजीवनी मिल गयी है। लेकिन जो लोग नौकरी पेशा, मजदूरी वाले थे वो दिन भर घर से बाहर नहीं निकल पायें। फूटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। क्योकि शुक्रवार को सुबह से शाम तक हवा के साथ बारिश होता रहा, घन्टे के लिए भी पानी का गिरना बन्द नहीं हुआ। पूरा दिन अन्धेरा छाया रहा, जिससे लोग अपने घरों में दिन भर दुबके रहे। वहीं शोहरतगढ़ सहित तहसील क्षेत्र में करीब 28 घन्टे से हो रही झमाझम बारिश से नगरीय जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जबकि किसानों के चेहरे पर खुशी आ गयीं। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बीते रात्रि करीब साढ़े 7 बजे से बारिश शुरू हुई तो थमने का नाम नहीं ले रही है। रात्रि 11 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश पूरी रात अपना जलवा बनाये रखी और करीब 28 घन्टे से लगातार हो रही बरसात से बढ़नी नगर के लोगों का जनजीवन असहज व असामान्य हो गया है।
लोगों की दिनचर्या तो प्रभावित हुई ही व्यापार भी ठप सा रहा। सदा भरे रहने वाले बाजार की सड़कें सूनी रही। फुटपाथ व ठेले पर दुकान लगाने वालों की तो दुकानें ही नहीं लगीं। लोगों ने हाड़ कपाऊ ठण्डक के मौसम की ही भांति घर में कैद सा रहकर दिन गुजारे। बताते हैं की मध्यम गति से हो रही बारिश से कृषि कार्य करने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा धान की फसल के लिए संजीवनी मिल गयीं है। जिसका प्रभाव उत्पादन बढ़ायेगा। वहीं नगर की लगभग सभी नालियां ओवरफ्लो होकर बह रही है, जिससे आम आवागमन में दुश्वारियां हो रही है। कई निचले हिस्सों, सड़क एवं गलियों में पानी भर गया है। पानी के कारण वाहनों की रफ्तार भी बेहद सुस्त पड़ी रहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पर मरीज भी काफी कम आयें। कुल मिलाकर अनवरत बारिश होने तथा ठण्ड हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और लग रहा कि जाड़े के मौसम का आगाज हो गया है। क्षेत्र के घोरही, चरगहवा समेत बाणगंगा आदि पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नेपाल के पहाड़ों पर भी बारिश होने की खबर है, जिससे नदियों का जलस्तर काफी बढ़ सकता है।