सोनभद्र
नागवु सीड्स कम्पनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन26 को,, सोनभद्र
नागवु सीड्स कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन बृहस्पतिवार को सतहवा घोरावल भरत पटेल के आवास पर होना सुनिश्चित हुआ है कम्पनी के एरिया मैनेजर रजत त्रिवेदी ने बताया कि गोष्ठी में कम्पनी के हाइब्रिड बीजों के विषय में जानकारी दी जायेगी आर एम ज्ञानेश त्रिपाठी की उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में रहेगी।