गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच : थाना विशेश्वरगंज परिसर में भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का हुआ आयोजन

पुलिस अधीक्षक बहराइच ने फीता काटकर किया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ

विशेश्वरगंज/बहराइच | विशेश्वरगंज थाना परिसर पर नवनिर्मित मंदिर में गुरुवार को प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परिवार व आमजन के सहयोग से थाना परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर में शिवलिंग ,दुर्गा व हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई। गुरुवार को आवाहित देवता पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा, ब्राह्मण व अतिथि भोज का आयोजन किया गया। शाम पांच बजे विधायक प्रतिनिधि पयागपुर निशंक त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय,पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला,क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी द्वारा फीता काटकर मंदिर का शुभारंभ किया गया। मंदिर में कप्तान द्वारा पूजा अर्चना करके माता जी को सोने का टीका भेंट किया गया तत्पश्चात कप्तान द्वारा मंदिर के विशिष्ट सहयोगियों व गरीबों को कंबल का वितरण भी किया। थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि थाना परिसर में हनुमान जी टीन शेड में विराजमान थे जहां उनकी पूजा हो रही थी। हमारी पोस्टिग यहां हुई और बार-बार मेरे मन में थाना परिसर पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए सवाल उठ रहे थे ; इसीलिए थाना परिवार व स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का भव्य निर्माण किया गया। इसके बाद भगवान शंकर के शिवलिग व बजरंग बली की प्रतिमा की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। मंदिर निर्माण से क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा ; लोगों ने थाना प्रभारी की सराहना की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल,क्षेत्र के ग्राम प्रधान गण,थाने के पुलिस कर्मियों सहित भारी संख्या में गणमान्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button