गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बिस्कोहर में हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन,सासंद दिया आर्शीवाद

वरिष्ठ समाजसेवी राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा ने किया सामूहिक विवाह का आयोजन।


दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सांसद ने वर वधू को दिया आशीर्वाद नगर पंचायत बिस्कोहर के हनुमान नगर वार्ड सिकोथा के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन का सिकोथा के काली जी मन्दिर प्रांगण में पांच जोड़ा शादी सम्पन्न हुआ सामुहिक शादी दो शादी ऐसा हुआ है कि पूर्ब में दो बेटियों के सिर से पिता का साया हट गया था।

जिसमे एक सिकरा निवासिनी शिवली सिंह की शादी बसन्त पुर निवासी उमा शंकर सिंह मुड़ीला तिवारी निवासी सरिता कनौजिया का शादी भरौली निवासी नीरज के साथ सम्पन्न हुआ सिकोथा निवासी ममता गौतम का शादी हसुडी निवासी राजेश गौतम से हुआ सिकोथा निवासी प्रियंका का शादी दर्जिनया डिहवा निवासी राहुल के साथ सम्पन्न हुआ वही बिस्कोहर निवासी मंजू का शादी उतरौला निवासी हनुमान के साथ सम्पन्न हुआ इस सामूहिक विवाह का साक्षी बनने अवध धाम से पधारे रामदिनेशाचार्य महाराज डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल नेवी इस सामूहिक विवाह के साक्षी बनकर नव दंपति को शुभकामना दिया सांसद ने कहा की सामूहिक विवाह का आयोजन कर कर के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश अवस्थी और कालिया बाबा द्वारा एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है सच्ची सेवा यही है कि हर बेटी को अपना बेटी मानना हर मां को अपना मामा ना यही सच्ची जनसेवा है यीशु मंदिर प्रांगण में रामकथा का भी आयोजन वह भंडारा हो चुका है यह तीसरा कार्यक्रम है जो सामूहिक विवाह कन्या यज्ञ के रूप में किया जा रहा है जिसमें कालिया बाबा के द्वारा 5 जोड़ी सामूहिक विवाह करा कर ऐतिहासिक कार्य किया गया है जिसमें लड़की की विदाई के समस्त सामान भी दिया गया है इस अवसर पर डुमरियागंज क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह मैं फोर्स के साथ तैनात रहे इस अवसर पर पप्पू सिंह ओमप्रकाश तिवारी रामकरन अवस्थी अखंड पाल रामकृपाल चौधरी रामनिवास उपाध्याय सरोज शुक्ला श्यामसुंदर अग्रहरि विद्यासागर चौधरी बुधई गुप्ता साधु अवस्थी गणेश वरुण मोनू श्रीवास्तव अरुण श्रीवास्तव राजेश द्विवेदी दीपक तिवारी शिवम सोनी असलम सौरभ देवेंद्र सिंह आदि लोग।

Related Articles

Back to top button