बहराइच : अवैध मिट्टी खनन करते हुये जेसीबी के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार खुटेहना पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। बहराइच जिले के अनेक क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिसकी रोकथाम करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि अवैध रूप से मिट्टी खनन के कार्यों को रोका जाए। इसी के तहत पयागपुर थाना के खुटेहना चौकी अंतर्गत ग्राम बघईया दाखिला मधनगरा में अवैध रूप से मिट्टी खनन की सूचना पुलिस को मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जे0सी0बी0 गाड़ी नंबर न्च्40।ज्1033 को खनन विभाग अधिकारी व
पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीज किया गया तथा अभियुक्त त्रिवेणी पुत्र बाबूलाल निवासी बेलखरा बघ्घइया दा0 मधनगरा थाना पयागपुर जनपद बहराइच के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116/116(3) सीआरपीसी में सर्वाेच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय उपजिलाधिकारी पयागपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विपिन कुमार ,खनन अधिकारी मनीष कुमार ,हे0का0 रामकरन चौधरी शामिल रहे।