गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सरकारी भूमि से अवैध खनन तुरंत रोके -एसडीएम

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायत महरिया के पूर्वी छोर पर सीलिंग की भूमि का शासन द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल कक्षा 01 से 12 तक के निर्माण हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने भूमि के संबध में विस्तृत रिपोर्ट तहसीलदार नौगढ़ द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष न दिये जाने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल अनूप यादव के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य किसी भी दशा न होने पाये। यदि मेरे संज्ञान में शिकायत मिली तो संबधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ एवं तहसीलदार नौगढ़ को निर्देश दिया कि पूरी सरकारी भूमि का चिन्हांकन कर स्पष्ट रिपोर्ट तैयार किया जाये जिससे प्रस्तावित मॉडल स्कूल के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त तहसीलदार नौगढ़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button