गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : भारत नेपाल सीमा पर नहीं रूक पा रही तस्करी

दैनिक बुद्ध का संदेश
पंकज चौब/सिद्धार्थनगर। सीमा पर तैनात संबंधित विभागों के अधिकारी निजी स्वार्थ के कारण मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसके चलते सीमा पर जहां सक्रिय संदिग्ध कार्यों में लिप्त तस्करों के हौसले बुलंद हैं वहीं भारत सरकार के राजस्व को प्रतिदिन चूना लगाया जा रहा है। जानकारों की माने तो वोर्डर से सटे गांव में तस्करों ने गोदाम बना रखा है जहाँ से रात सुबह व दोपहर में बोर्डर पार किया जाता है।

लोटती, कोटिया बॉर्डर से प्रति दिन लाखों रुपए कीमत का सामान परचून, चीनी, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, हौजरी,के साथ टीबी आदि सामान नेपाल भेजा जा रहा है तस्करो के लिए काम करने वाले दर्जनों तस्कर कैरियर शाम होते ही धड़ल्ले से बाइक, साइकिल आदि पर सामान लाद कर वॉडर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियों की आंखों के सामने से नेपाल चले जाते है और नेपाल में बैठे तस्करो को माल सौंप कर अपनी मजदूरी वसूल लेती है। सूत्रों की माने तो सीमा पर सक्रिय धंधेबाजों ने सुरक्षा एजेंसियों को अपने मकड़ जाल में इस तरह जकड़ रखा है कि प्रतिबन्ध सामानों की तस्करी होने दौरान पुलिस प्रशासन भी आखे मूद लेते हैं।

Related Articles

Back to top button