गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पशुओं को लगाया गया टीका और वितरण की गई

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। गुरुवार को पशु विभाग की टीम ने स्टीमर में बैठकर बाढ़ से घिरे चौबाहे गांव में पहुंचकर कैंप लगाकर पशुओं में होने वाले खुरपका और मुहपका जैसे महामारी से बचाने के लिए निःशुल्क टीका लगाया गया। सीवीओ डॉक्टर जीवन लाल ने गांव में पहुंचकर पशु पालकों को खुरपका और मुहपका रोग से पशुओं को बचाने के प्रति जागरूक किया। सीवीओ ने बताया कि 50 पशु को टीका लगाया गया और 100 बकरियों को दवाइयां बाटी गई।

खुरपका और मुहपका विषाणु रोग है वायरल रोग से बचने के लिए पशु विभाग द्वारा पैतालीस दिन तक विशेष अभियान चलाकर इस रोग को जड़ से खत्म करना है। इस समय बाढ़ से कई गांव मैरुंड हो गए है ज्यादातर बाढ़ से घिरे गांव में पशुओं को बीमारी होने की संभावना रहती है। बीमारी होने से पहले ही गांव में पहुंचकर कैंप लगाकर निः शुल्क टीका लगाया जा रहा है जिससे पशु सुरक्षित रहे। इस दौरान उसका बाजार के राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी अनिमेष मिश्र भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button