दैनिक बुद्ध का संदेश
खुनुवां/सिद्धार्थनगर। जिले के थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत बानगंगा चौराहे पर बुद्धवार को देर शाम को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो गया, जिसमें मकडौर निवासी एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल मे चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ थाने पर तहरीर देते हुए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि राम नेवास पुत्र स्व0 अयोध्या ग्राम मकडौर थाना शोहरतगढ का निवासी है। राम नेवास पुत्र अयोध्या बानगंगा चौराहे पर कास्मेटिक का दुकान चलाता है। दो अक्टूबर के शाम करीब 6 बजे आपसी विवाद को लेकर ग्राम कोमर थाना शोहरतगढ निवासी बब्लू मौर्या, सब्लू मौर्या, श्यामलाल, फोटूलाल पुत्रगण सतेसर व पवन पुत्र हरीलाल आदि लोगों ने गोलबन्दी कर गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा, लात व घूसे से मार-मारकर लहूलुहान कर दिया।
जिससे राम नेवास को काफी चोटे आयीं, शरीर पर कई जगह चोट है। जबकि हाथ भी फैक्चर हो गया है। ज्ञातव्य हो कि दो साल पहले भी यही लोग राम नेवास को मारे पीटे थे और जान से मारने की धमकी भी दिये थे। उस समय शोहरतगढ थाने पर राम नेवास तहरीर दिये थे जिसपर शोहरतगढ पुलिस मुकदमा दर्ज किया था। वहीं दो अक्टूबर को जहा पूरा देश शान्ती व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम कर रहा था तो वहीं कोमर निवासी बब्लू मौर्या आदि लोग मार-पीट करने मे जुटे थे। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। शोहरतगढ धाना प्रभारी ने बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार-पीट हुआ है, तहरीर मिला है जाचोपरान्त कार्यवाही किया जायेगा।