गौतम बुद्धनगर : आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही, 3 विक्रताओं के विरूद्ध मुकद्मा
एच.पी.शर्मा/दैनिक बुद्ध का संदेश
गौतम बुद्धनगर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान। गेमिंग सेंटर स्क्रीन गोल्फ गुड शॉट में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मदिरा परोसने पर 3 विक्रताओं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकद्मा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे।
प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की टीम ने नॉलेज पार्क के सिग्नेचर टावर के प्रथम तल पर संचालित गेमिंग सेंटर स्क्रीन गोल्फ गुड शॉट के अंदर छापा मारकर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मदिरा परोसने पर 3 अभियुक्तों राहुल पुत्र किरणपाल निवासी लोनी गाजियाबाद, गौरव पुत्र वीरसिंह निवासी अहमदवास बुलंदशहर और कोरियन नागरिक यांग जिन को पुत्र ह्यूसोप को निवासी जे पी ग्रीन, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार करते हुये तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में थाना नॉलेज पार्क में अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से 17 बुडवाइजर केन बीयर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य और 5 बोतल चूम चुरम कोरियन वाइन बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।