गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती :  के छावनी गुरूद्धारे पर मनाया गया गुरुगद्दी दिवस

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। छावनी क्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरू तेगबहाहुर कालोनी ग्राम रेड़वल पर तीन दिवसीय 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक श्रद्धा भाव से छावनी के रेड़वल गुरूद्वारे पर गुरूगद्दी दिवस मनाया गया रविवार को गुरूद्वारे में कीर्तन भजन के साथ लंगर का आयोजन होगा तीन दिवसीय सिख संगत एवं आम जनमानस स्वयं को गुरु के चरणों में अर्पित कर माथा टेकने के साथ सबद भजन कीर्तन में सिक्ख समाज के लोग तल्लीन रहे तथा कीर्तन का आनंद लिया।

रेड़वल गुरूद्वारे के व्यवस्थापक जत्थेद्वार बाबा मोहन सिहं ने सतसंग में कहा कि सिक्ख के छठवे गुरू हरिगोविन्द साहब महाराज ने इस गुरूगद्दी दिवस के बारे कहा था कि आज्ञा पाई अकाल की तबै चलायव पंथ सब सिक्खन को हुकुम है गुरू मानैयव गंथ कह कर गुरूगद्दी सौपी थी तथा श्रद्धासुमन अर्पित कर अखंड पाठ के उपरांत लंगर का आयोजन किया जायेंगा आयोजित कीर्तन दरबार में कीर्तनी जत्था हर भजन सिंह, हर करन सिंह एवं भगत सिंह ने किया जत्था ने जपीओ जिन गुरु हरिगोविन्द साहब गुरु फिर संकट जोन गर्भ न आईओ, सबद-भजन श्रवण करा कर संगत का मन जीत लिया सारा वातावरण बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गुंजायमान हो गया इस अवसर पर , प्रदीप सिंह, मनोज, राम सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button