गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। बाल दिवस के अवसर बी.एस.एन.ग्लोबल स्कूल शाहपुर में सोमवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने विभिन्न स्टाल सजाए। बच्चों ने खाने पीने से संबंधित और विभिन्न प्रकार के गेम्स से संबंधित स्टाल लगाए थे जोकि आकर्षक का केंद्र थे। चाय, काफी, समोसा, टिकीया, बर्गर, ब्रेड पकौड़ा, भेलमूरी, चाट, चाउमिन इत्यादि के स्टाल पर बच्चों की भीड़ लगी रही। बच्चे और उनके अभिभावकों ने मेले का भरपूर आनंद लिया।

मेले का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के निदेशक जे के जायसवाल ने बच्चों के रचनात्मकता की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के विकास के लिए इन बच्चों का विकास बहुत जरुरी है। बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारा ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर उत्तम राय, बुद्धिप्रकाश गिरी, दीपक सिंह, चंद्रकला मौर्य, वर्षा श्रीवास्तव, कुसुम, चन्द्रमति यादव, सुमन, बबीता, प्रतिभा, आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button