बांसी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बांसी नगर में किया पथ संचलन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांसी नगर द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम किया गया जो मां शीतला मंदिर नरकटहा से होते हुए राप्ती पुल बांसी होकर रोडवेज चौराहा होते हुए जूनियर हाई स्कूल शीतलगंज के प्रांगण में समाप्त हुआ इस दौरान नगर के लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा व भव्य स्वागत किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तारकेश्वर ने कहा कि हमारे सनातन धर्म के नव वर्ष कि शुरूआत चैत्र मास से ही प्रारम्भ होता है।
कार्यक्रम में जिला संघचालक दिनेश,नगर संघचालक अशोक ,नगर कार्यवाह दिवाकर जिला प्रचारक अजीत, डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल, नगर प्रचारक मृत्युंजय,जिला कार्यवाह मोहित,सह नगर कार्यवाह रवि,उपेंद्र, शारीरिक प्रमुख राहुल , जिला बौद्धिक प्रमुख अंगद ,कृष्ण मौर्या तथा, भाजपा के युवा नेता व समाजसेवी विष्णु जयसवाल (सोनू) बलराम कुलश्रेष्ठ,नगर अध्यक्ष जगजीवन गौड़, मनोज बाबा, आनंद मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद दुबे ,रामशरण मौर्य, मंगल चौरसिया ,गौरी शंकर अग्रहरी, अमरनाथ अग्रहरी, शिवम, रवि अग्रहरि ,गुलाब अग्रहरी, अनुपमा सिंह दुबे, सुशीला केवट ,गोविंद गुप्ता, अजय गुप्ता, दीपक सैनी, दीनदयाल अग्रहरी ,संजय रावत, बजरंगी बर्मा रवि चौधरी, सौरभ कुलश्रेष्ठ सूर्यभान जयसवाल ,किशन जी, अर्जुन निषाद ,धर्मेंद्र यादव राकेश,आयुष,देवेश,अभिषेक राहुल और अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।