प्रयागराज : समाजसेवी रोहित केसरवानी एवं शंकरगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष आषुतोष त्रिपाठी से जिला मंत्री की हुई एक वार्ता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक मित्रवत भेट-वार्ता वरिष्ठ समाजसेवी रोहित केसरवानी एवं शंकरगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी से रामभुवन चौराहा शंकरगढ़ में हुई।ज्ञातव्य कराते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी रोहित केसरवानी एवं शंकरगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी जिला मंत्री राजेश तिवारी के अभिन्न मित्र हैं। पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने स्पष्ट कराया वे अपने सहकर्मी मित्र से मिलने नौढिया उपरहार जा रहे थे तभी उन्हें ध्यान आया कि हमारे दो मित्र शंकरगढ़ में भी तब इन दोनों साथियों को फोनिक वार्ता कर रामभुवन चौराहा शंकरगढ़ में यह मैत्रिक भेट-वार्ता हुई।
जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके मित्र वरिष्ठ समाजसेवी रोहित केसरवानी की एक छाया मेडिकल स्टोर शंकरगढ़ में है और वहीं से जीवकोपार्जन करते हुए समाजसेवा का भी कार्य करते रहते हैं।केसरवानी सदैव गरीब-दुखियारों के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत रहते हैं। वहीं दूसरी ओर जिला मंत्री ने मृदुल भाषा में कहा कि शंकरगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी अपनी पत्रकारिता के तेजधार युक्त पैनी कलम से खबरों में उच्चकोटि के शब्दों को समाहित कर खबर में ताजगी भर देते हैं जिससे पाठक इनकी एक-एक खबरों को बड़े ही रूचि के साथ पढ़ते हैं। जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट कराया कि उनके इन दोनों मित्रों को पूरे शंकरगढ़ में जन-जन लोग भली-भाँति जानते व पहचानते हैं। इस मैत्रिक भेट-वार्ता के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला, समाजसेवी राममनु बिन्द, विकास सिंह बघेल सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।