गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : रसायन परिषद का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयज कॉलेज गोरखपुर में रसायन विज्ञान विभाग के रसायन परिषद का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कॉलेज सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दी द उ गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि समय के साथ रसायन विज्ञान के शोध के क्षेत्र में परिवर्तन होता रहा है। अब हम ग्रीन कैमिस्ट्री की जगह एटम इकोनॉमी की बात कर रहे है। शोध में नवाचार हमेशा होते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रो सीओ सैमुएल ने समाज के लिए रसायन विज्ञान विषय की उपयोगिता पर बोलते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में रसायन मौजूद है। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने रूचि का विषय पढ़िए और उसे आत्मसात कीजिए सफलता आपको जरूर मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन रसायन परिषद के सचिव डॉ अमित मसीह ने किया तथा वर्ष भर आयोजित रसायन परिषद के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो सुभाष पीडी ने किया। औपचारिक स्वागत विभाग के वरिष्ठतम आचार्य प्रो एसडी शर्मा ने किया। इस अवसर पर पधारी उच्च शिक्षा की जनपदीय नोडल अधिकारी प्रो तरन्नुम बानो प्राचार्या दी द उ राजकीय महाविद्यालय सहजनवाँ गोरखपुर ने महाविद्यालय के कल्चरल क्लब तथा मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की और छात्र छात्राओें को मतदान करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रयास करने की बात कही। नोडल अधिकारी डॉ जेके पाण्डेय के नेतृत्व में कल्चरल क्लब के बैनर तले छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण-पत्र तथा मेडल प्रदान किये गये।

इस वर्ष प्रथम बार एमएससी प्रथम सेमेस्टर (रसायन विज्ञान) में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु प्रेरणा पाठक को मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के मुख्य नियंता प्रो सीपी गुप्ता विभाग के प्रो एके एकलफ प्रो राशिद तनवीर प्रो एमएच खान डॉ शोएब अहमद अंसारी डॉ हरिकेश कुमार शिवांगी श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव प्रो बीडीपी सिंह प्रो अनन्त कीर्ति तिवारी प्रो अनुग्रह तिवारी प्रो राहुल श्रीवास्तव प्रो रविन्द्र कुमार डॉ आइजैक एल मैथ्यू सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button