उत्तर प्रदेशबहराइच
महिला की लज्जा भंग के इरादे से आपराधिक बल का प्रयोग करने वाला अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
फखरपुर / बहराइच | अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कठोर कदम उठाते हुए थाना प्रभारी फखरपुर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 405/24 से सम्बन्धित अभियुक्त इब्राहिम पुत्र कादिर निवासी ग्राम शिवनाथपुरवा दा० बुबकापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच को आज समय 12 बजकर 10 मिनट पर मरौचा चौराहा थाना फखरपुर जनपद बहराइच से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया तथा जिसके खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 405/24 धारा 74/333/351(3) बी०एन०एस० से सम्बन्धित दर्ज है | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व०उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह,हे0का0 श्याम बृज सरोज,का० शुभुम दीक्षित,का0 कपिल कुमार शामिल रहे |