गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : इंडियन रेडक्रास सोसाइटी गोरखपुर ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गोरखपुर के सचिव एवं मंडल प्रभारी अजय प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष विशाल जयसवाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली चेतना तिराहा से महात्मा गाँधी की मूर्ति तक निकाली गई, महात्मा गाँधी की मूर्ति के सामने रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा ने सभी को शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रयास करने का शपथ दिलाया। इसके पूर्व चेतना तिराहा से निकली रैली ज्ञानेन्द्र ओझा के नेतृत्व में ’आओ मिलकर अलख जगायें-शत प्रतिशत मतदान कराएँ’ पहले मतदान-फिर जलपान’ का नारा लगाते हुवे राहगीरों, दुकानदार एवं ग्राहकों को 01 जून को मतदान करने हेतु जागरूक करते हुवे चल रहे थे।

इंडियन रेडक्रॉस की रैली में सचिव अजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल जयसवाल, रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंन्द्र ओझा, शिवेंद्र उपाध्याय, पुष्पराज दूबे, हेमंत उपाध्याय, अनंत त्रिपाठी, संयोगिता सिंह, शिखा पाण्डेय, आदित्य निगम, शंकर दयाल गुप्ता, इमरान एहसान, उमेश चंद किरन, राकेश कुमार, उमेश चौधरी, अयोध्या प्रसाद, अखिलेश कुमार आदि लोग नारा लगाते हुवे चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button