उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : मेहदिया में आवागमन की समस्या
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। ब्लॉक क्षेत्र के मेहदिया ग्राम में खराब सड़को के कारण ग्रामीणों के समक्ष आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई ग्रामीणों के घर तक रास्ता होने के बाद खडंजा सड़क तक नही बन पाया है। इससे इन लोगो को काफी दिक्कत हो रही है। बरसात में आवागमन की समस्या और बढ़ जाती है।
गांव के वीरेंद्र पाण्डेय और मनीष पाण्डेय के घर तक जाने के लिए आधा अधूरा ही सड़क का निर्माण हुआ है। इससे इन लोगो के परिजन सहित अन्य ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है। इनका आरोप है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवागमन की समस्या दूर करने की मांग की है।