प्रयागराज : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ‘सम्भव‘ सुनवाई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज चन्द्रमोहन गर्ग द्वारा आज दिनांक 11 जून 2024 को अपने कार्यालय में जन सुनवाई करते हुए नगर निगम में आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया।जिसमें कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई। जनशिकायतों के अविलम्ब गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। और यह भी निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों का निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय।
सम्भव जन सुनवाई बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय तथा दीपेन्द्र यादव,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 द्विवेदी,उप नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह,पशुधन अधिकारी डा0 विजय अमृत राज तथा मुख्य अभियन्ता विद्युत संजय कटियार,जलकल महाप्रबंधक गौरव कुमार,समस्त जोनल अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।