सिद्धार्थनगर : भाजपा को सत्ता से दूर करने को एक-एक समाजवादी कार्यकर्त्ता आतुर- मो इद्रीश
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। नगर क्षेत्र के नरकटहा निराला नगर में समाजवादी पी डी ए जन पंचायत चौपाल का आयोजन शनिवार को पूर्व नपा अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। जन पंचायत को संबोधित करते हुए मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा की 2024 का लोकसभा चुनाव सरकार बनाने का नहीं बल्कि देश और संविधान को बचाने का चुनाव है और इंडिया गठबंधन समाजवादी पी डी ए ही इस जन विरोधी भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
कार्यक्रम को वरिष्ठ सपा नेता कृष्ण कुमार तिवारी, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अनुराग श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष कपिल देव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन असद खान ने किया। इस अवसर पर रिजवान खान शब्बू, बुधीराम, अरुण कुमार गुप्ता, गणेश दत्त, मनोज कुमार, ध्रुव चंद्र, करीम राईनी, के०सी०त्रिपाठी, मुन्ना पांडे, सन्नू, गुड्डू, छोटे मास्टर, शफीकुर्रहमान छोटू, दिल्लू, आलिम खान, अभिषेक आदि उपस्थित थे।