गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : देवरा चौधरी में बच्चों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर के चिकित्सकों की टीम द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी के बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयीं तथा सभी बच्चों को स्वस्थ रहने हेतु साफ सफाई और पौष्टिक पदार्थों सहित अधिक से अधिक स्वच्छ पानी पीने का सुझाव दिया। जांच टीम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर एन0के0 शर्मा, डाक्टर सना मालिक तथा फार्मासिस्ट पशुपति नाथ उपाध्याय ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में पढ़ने वाले बच्चों के सिर, हाथ पैर, चेहरा, आंख, नाक, कान, गला, पेट, आदि की जांच की। बालिकाओं कें शरीर में आयु के साथ होने वाले हार्माेनल चेंजिग आदि को ध्यान में रखते हुए डाक्टर सना मालिक ने बालिकाओं से विशेष रूप जांचकर और उनसे बात कर, हमेशा साफ सफाई से रहने और पौष्टिक खाद्य पदार्थों के सेवन को करने का सुझाव दिया।

डाक्टर एन0 के0 शर्मा व डाक्टर सना मालिक ने बताया कि वर्ष में एक बार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और सामान्य रोगों से सम्बन्धित दवायें भी निःशुल्क उपलब्ध करायीं जाती हैं। वहीं असमान्य रूप से बड़े अथवा छोटे सिर, हाथ, पैर, कटे होठ, गूंगे, बहरे, दिल में छेद, और पीठ में फोड़ा वाले बच्चों का सम्पूर्ण इलाज सावित्री नर्सिग होम, केजीएमसी, एम्स आदि जैसी देश के बड़े से बड़े हास्पिटल में जहां पर इलाज के नाम पर लाखों रुपया लगता है, वहां पर बिल्कुल मुफ्त में कराया जाता है। साथ ही मरीजों के आने जाने खाने पीने की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाती है। उन्होंने ऐसे सभी गम्भीर रोग से पीड़ित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर मे भेजने का सुझाव दिया। विद्यालय में नामांकित 89 बच्चों में 68 बच्चों की जांच की गयीं। सभी बच्चे स्वस्थ पाये गयें। जांच के समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, अनुदेशक नीलम देवी, मोहम्मद काशिफ, निर्मला, सरस्वती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button