बहराइच : घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के ज्वाइंट में आई दरार, वाहनों को आने-जाने में हो रही परेशानी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
जरवल/बहराइच। घाघरा नदी पर बने संजय सेतु के ज्वाइंट में दरार के आ जाने से बहराइच से लखनऊ आने जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वन साइड होने के नाते लोग आराम से अपने वाहनों को पुल से पास कर रहे हैं एन एच ए आई के अधिकारियों के निर्देश पर सुपरवाइजर बाबूराम टीम के साथ पहुंचकर पुल के ज्वाइंट में आई दरार को ठीक करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
आपको बताते चलें कि कुछ महीनों पहले भी संजय सेतु के पिलर में दरार आ गई थी लेकिन उसे ठीक कर दिया गया था मगर पुल पर लगातार दबाव पड़ने के कारण पुल पर बनी सड़क में दरार आ जान से वाहनों को रोक कर पुलिस के द्वारा पास कराया जा रहा है तथा उस स्थान को चिन्हित भी कर दिया गया है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। जरवल थाना प्रभारी निरीक्षक बृज प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर आवागमन को वन साइड करवाया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी के निर्देश पर सुपरवाइजर बाबूराम टीम के साथ पहुंचकर पुल के जॉइंट में आई हुई दरार को ठीक करवाने में लगे हुए हैं। 24 घंटे के बाद आवागमन सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।