डुमरियागंज : बच्चों व शिक्षकों कीऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों को वितरित किया गया सिम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज। विद्यालयों में रजिस्टर ऑनलाइन किए जाने एवं बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन करने को लेकर सिम का वितरण गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र भनवापुर के परिसर में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में शिक्षकों को न्याय पंचायत स्तर पर सिम का वितरण शुरू किया गया। इसके बाद 28 जून से उपस्थिति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पुन विद्यालय 28 जून से प्रारंभ हो रहे हैं। जिसमें शिक्षकों द्वारा रंगोली, गुब्बारा आदि सजाकर व बच्चों को होली टीका लगाकर स्वागत करते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सिम वितरण के संबंध में ब्लॉक एम आई एस आबिद रिज़वी ने बताया कि सिम में 70 जीबी डाटा एवं कॉलिंग फ्री मिलेगा।
जिसके माध्यम से सारे रजिस्टर ऑनलाइन और बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति शुरू की जाएगी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि भनवापुर ब्लॉक में टैबलेट का वितरण शिक्षकों में किया गया था। यह वितरण नवंबर माह में हुआ था। इसके बाद सिम का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को 105 शिक्षकों को सिम वितरित किया गया। 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान का भी शुभारंभ होगा। नियमित उपस्थिति पठन-पाठन गतिविधियां 1 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 28 जून को मध्याहन भोजन योजना के तहत हलवा खीर बनाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 28 से 29 जून तक 7:30 बजे से 10 बजे तक समर कैंप आयोजित होगा। इसके बाद 1 जुलाई से नियमित प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक विद्यालय संचालित होंगे। सिम वितरण के समय राम प्रकाश मिश्र,श्वेता श्रीवास्तव, वंदना,अन्नू,शैलेन्द्र, चन्द्रेश्वर, हरिशंकर,सुरेंद्र,रमेश चौधरी,वेद प्रकाश, घनश्याम,राम नरेश,समस हैदर आदि लोग मौजूद रहे।