उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : मिट्टी खनन पर नही लगपा रहा अंकुश खनन माफियाओं के हौसले बुंलद
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटवा/सिद्धार्थनगर। कठेला समय माता थाना छेत्र के विभिन्न गांव में अवैध रूप से मिट्टी खनन जारी है। कही तालाब तो कही बंजर भूमि की खुदाई कर खनन मा फिया सरकारी राजस्व को लगा रहे चुना ,इटवा तहसील छेत्र का कठेला समय माता थाना छेत्र में धडल्ले से हो रहा मिट्टी खनन,और मिट्टी लेकर चलने वाले ट्राली ट्रेक्टर की स्पीड इतनी तेज होती है की यदि हल्की चूक हो जाय तो किसी की भी जान जा सकती है।