गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : रास्ते के विवाद में मारपीट दर्जन भर लोग घायल

दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। बखिरा नगर पंचायत के तिलाठी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए। वादी शिव शंकर का कहना है कि हमारे विपक्षी धर्मेंद्र पुत्र चौथी व अन्य लोगों ने रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर विवाद उत्पन्न कर दिए,जबकि पुश्तैनी रास्ता हमारे घर के सामने से जाता है जो मौके पर बरकरार है ।विपक्षी का कहना है कि मौजूद रास्ते को चौड़ा किया जाए इसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसका इसका विरोध वादी शिवशंकर व अन्य लोगों ने किया शिवशंकर का आरोप है कि धर्मेंद्र ,सिकंदर, लखनदर, वीरेंद्र पुत्रगण चौथी, रामकेश पुत्र मुन्ना, रिंकू, गुड्डू, प्रेमचंद, समुज, अन्य लोगों ने हमारे परिवार के ऊपर लाठी डंडे से हमलावर हो गए जिसमें विश्राम ,शिव शंकर, आकाश कुमार, सुप्रिया ,मंजू ,उमाशंकर पूर्णिमा ,शशिकला ,श्यामरति को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिए जिसमें दो लोगों का हाथ और पैर टूट गया हैं।

रिश्तेदारी में आए हुए रामलाल तक को नहीं छोड़े उनका भी पैर मारपीट के तोड़ दिए। दो लोगों का सिर फट गया। सुप्रिया गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज बघौली हॉस्पिटल में चल रहा है ।दरवाजे के सामने खड़ी चार पहिया गाड़ी को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिए। वादी शिव शंकर ने पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष श्याम मोहन का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button