सिद्धार्थनगर : प्रोफ़ेसर महादेव लाल श्रॉफ का जन्मदिन बडा धूम घाम के साथ मनाया गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को शहर के करौंदा मशीना स्थित डी एस एस ओ पी फार्मेसी कॉलेज में भारतीय फार्मेसी के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्राफ की जयंती हर्षाउल्लास के साथ मनायी गई। इसके साथ-साथ होली मिलन समारोह कार्यक्रम भी आयोजित की गई।
कॉलेज की अध्यक्षा डॉ सुशीला सिंह, प्रिंसिपल डॉ शिव शंकर पांडे, विभागाध्यक्ष सुशील मिश्रा, रजिस्टर पंकज मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विभागाध्यक्ष ने बताया कि प्रोफ़ेसर महादेव लाल सराफ को भारत में फार्मेसी शिक्षा के पिता के रूप में श्रेय दिया जाता है क्योंकि उन्होंने फार्मेसी के क्षेत्र को सही दिशा प्रदान की और फार्मासिस्ट की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया वह एक प्रशिक्षित फार्मासिस्ट नहीं थे लेकिन फार्मेसी क्षेत्र में उनके योगदान अनगिनत है और उन्होंने भविष्य के फार्मासिस्ट को रास्ता देने के लिए फार्मेसी क्षेत्र का पोषण किया उन्होंने अपने जीवन और कैरियर के दौरान बाधाओं और कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया एवं फार्मेसी जगत में महादेव लाल श्राफ के अमूल्य योगदान के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि महादेव लाल श्राफ फार्मेसी के क्षेत्र में अहम योगदान दिए थे। जिसके कारण उन्हें भारतीय फार्मेसी का जनक माना जाता है। उनका जन्म बिहार के दरभंगा में 6 मार्च 1902 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भागलपुर में हुई। उन्होंने अपने जीवन में कई डिग्रियां भी हासिल की। कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक आर्य रोशनी प्रभाकर रूद्र प्रताप प्रियंका तिवारी एवं समस्त फार्मेसी फैकेल्टी एवं कई छात्र-छात्रा मौजूद रहे।