उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : जिलाधिकारी ने मुरादाबाद-टांडा-दड़ियाल मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
टांडा । रामपुर / जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने टांडा पहुंचकर मुरादाबाद-टांडा-दड़ियाल मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग के चौड़ीकरण कार्य की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा जगह-जगह खुदाई करवा कर सड़क निर्माण हेतु निर्धारित मानकों की पुष्टि कराई। लगभग 62 करोड रुपए की लागत से 21.900 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है।
वर्तमान में यह मार्ग 07 मीटर चौड़ा है और चौड़ीकरण के उपरांत यह मार्ग 10 मीटर चौड़ा हो जायेगा। चौड़ीकरण के लिए निर्धारित तिथि 6 मार्च 2025 है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि तय समय सीमा के भीतर सभी मानकों का सख्ती से पालन कराते हुए सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।